शादी की सालगिरह

  • 13.3k
  • 3
  • 7.8k

शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो,रात के बारह बजे में ने उसे जगा कर मुस्कुराते हुए मुबारक बाद दी,उसने पहले नींद में मुझे देखा फिर मुस्कुराते हुए मुबारक बाद वसूल की और आँखे मूंदे लेटा रहा,मेरे लिए उसका ये अंदाज़ नया नही था,इस एक साल में उसने बहुत कम दफा अपनी मोहब्बत का इज़हार किया था,ऐसा नही था कि वो इज़हार के मामले में कंजूस था, हाँ वो ज़बान से इज़हार के मामले में बहुत कंजूस हे, वो मोहब्बत का इज़हार अपने अमल से करता है,वो मेरा ख्याल रखता है,मेरे लिए तोहफे तहायफ लाता है,मुझे मोहब्बत से देखता है, मेरी ख्वाहिशात