फिल्म रिव्यू ‘साहो’- एक्शन के नामे पे ‘हथौडा’   

(58)
  • 9.6k
  • 2
  • 2.3k

‘खोदा पहाड निकला चुहा…’ कहावत ‘साहो’ पर बिलकुल फिट बैठती है. ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की एक और दमदार फिल्म देखने को बेताब दर्शकों के लिए हथौडा साबित होनेवाली है- ‘साहो’. मोटे-मोटे बडे-तगडे खड्डेवाली कहानी कुछ यूं है की… दुनिया के किसी कोने में ‘वाजी’ नाम का आधुनिक शहर बसा है, जिसकी चकाचौंध के सामने ‘दुबई’ भी फिका लगे. इस आधुनिक शहर में डॉन रॉय (जैकी श्रॉफ) का राज चलता है. इसी दरमियान एक चोरी हो जाती है. पूरे 2000 करोड की चोरी..! प्रभास एक पुलिस अफसर है जो अपनी टीम बनाकर उस चोर को पकडने में लग जाता है.