मनचाहा - 34

(27.2k)
  • 9.4k
  • 4
  • 4.8k

आइस क्रीम खाने के बाद मैने रवि भाई से कहा कि मेरे दवाई लेने का टाइम हो गया है तो हमें अब चलना चाहिए। रवि भाई- वो तो तु सोते वक्त भी खा सकती है। मै आर्थोपेडिक का डॉक्टर बनने वाला हु बहना, मुझे इतना तो पता चलता है, तु दवाई किस वक्त खा सकती है। चल अब नाटक मत कर। मै- आपको भी कल हॉस्पिटल जाना है, तो चलते है न? निशु- हमें कोई जल्दी नहीं है, तु बस एन्जॉय करते जा। अवि- बोरिंग पर्सन हो गई है उम्र के साथ साथ ?। मै- और आप कैसे है ये