जिन की मोहब्बत... - 10

(58)
  • 11.1k
  • 2
  • 4.6k

सबने बहुत कहा ज़ीनत आंखे खोलो बेटा यहां कुछ नहीं है वो एक ही बात चिल्ला चिल्ला के बोल रही थी...!इसे मुझे बचाओ इसे भगाओ यहां से मुझे इससे डर लगता है..!सब लोग हैरान थे कोन है जिसे ज़ीनत डर रही हैं...? अब आगे। भाग 10"ज़ीनत की हालत देख नूरी अपने भाई के पास आई और बोली ।"भाई जान हमे जीनत को किसी अच्छे अालीम साहब के पास लेकर जाना चाहिए उसकी हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही हैे ।नूरी के (पति) आतिफ के पापा