जिन की मोहब्बत.. - 9

(68)
  • 15.5k
  • 9
  • 5.1k

नूरी उसके पास ही रह गई l ओर उसे समझाने लगी ज़ीनत यहां कोई नहीं है तू डर मत ।अपने घर में कोई आया था क्या जिसे तूने देखा ..? ज़ीनत बताओ मुझे ..? कोन था जो तुझे परेशान कर रहा है?"ज़ीनत कुछ भी नहीं बताना चाहती थी वो तो उस बात को याद भी नहीं रखना चाहती थी कि उसने देखा क्या ? अब आगे। भाग 9ज़ीनत नूरी से साथ पूरी रात ऐसे पकड़ के सोई जैसे जैसे उसे कोई उठा न लेे जाएगा!"उसका