बीछीया

(14)
  • 4.5k
  • 1.4k

मै चौका! कहा- हा। वो २ महीने बाद १८ साल कि हो जाएगी इसलिए तो शादी तब रखी है। काली दोर मैने बांधी थी। उसमे पांच गाठे होगी। उसको नजर ना लगे इसलीए बान्धा था। कान्डे पर तील नही वह आधा टेटु था, मेरा नाम लिखवा रही थी कोड लेन्गबेज मे। पर उसका बापु आ पहुचा था। और क्या भागे थे हम वहासे, आज भी याद है। पर कुरती तो सफेद ही पहनी थी उसने ! और वह बोल पडा कही खून तो न था ?