घुमक्कड़ी बंजारा मन की - 3

  • 8.8k
  • 2.6k

भारत देश इतनी विवधता से भरा हुआ है कि जितना देखा जाए उतना कम है. इसलिए अहमदबाद गुजरात की यात्रा अभी तक ३ बार कर चुकी हूँ. हर बार इस शहर ने मुझे हैरान किया अपने सुंदर रंग ढंग से, अपनी सरलता से और अपने निस्वार्थ प्रेम से... इन्ही यादों को याद करते हुए चलिए हम चलते हैं. यह यात्रा कुछ वक़्त पहले की है, होटल के रेट, खाने के रेट बदल सकते हैं तब से अब तक, पर मुझे यकीन है कि यह शहर पहले से ज्यादा बेहतरीन और खूबसूरत हो गया होगा.