इन्कार

  • 7.3k
  • 2.6k

इन्कार​आज राजा देवकीनन्दन एण्ड डायमंड जुबली महाविद्यालय ,मुंगेर के कैम्पस में नयी चहल-पहल थी। ऐसी चहल पहल प्रायः प्रतिवर्ष देखी जाती है जब इन्टरमीडिएट कक्षाओं का सत्रारम्भ होता है और पढ़ाई शुरु होती है।​मैट्रिक पास छात्र महाविद्यालय में नामांकन कराते हैं और स्कूली पढाई से आगे काॅलेज लाइफ में प्रवेश करते हैं। छात्रों में मैट्रिक परीक्षा देने के साथ ही काॅलेज पहुँचने की ललक बढ़ जाती है। काॅलेज के नये परिवेश को अनुभव करने की जिज्ञासा तीव्र हो जाती है।कुछ संशय भी बना रहता है, कैसा होगा काॅलेज का रुटिन