मैं और रवि भाई मेरे रुम में बैठकर TV देखते-देखते इधर उधर की बातें करने लगे। कुछ देर बाद रवि भाई अपने कमरे में जाने को उठें हीं थे कि मैंने रवि भाई से कहा कि,- भैया मैं आपसे कुछ बात करना चाहती हुं। रवि भाई- हां, बोलना बच्चा। मैं- भैया वो... मैं.. कहना चाहती थी कि.. रवि भाई- क्या हुआ? हकला क्यों रही है? मैंने तपाक से रवि भाई को कहा कि- अवि ने मुझे प्रपोज किया और जबरदस्ती कीस भी। रवि भाई- क्या? उसने तुझे कीस किया?? उसकी हिम्मत कैसे..कब हुआ यह सब? मैं- जब बस का एक्सिडेंट