लव आजकल - 2

  • 6.3k
  • 3.3k

सारी मेहनत बेकार होती देख मेने अदन को मैसेज करा और बताया के वो फेक इज़ना खान की आई डी मेरी थी।उसके बाद अदन की गालियो की बौछार शुरू हो गयी।हम भी शातिर थेे। यही तो चाहते थे । मेने कहा बेटा ज़ोहा को तू भूल जा।वो अब मेरी है । और मैने उसे ऐसे समझा दिया है।वो दो तीन दिन में तुझसे ब्रेकअप कर लेगी। वो भी जज़्बाती हो गया। बोला गर्लफ्रेंड किसी की भी रहेे लेकिन फायदा में ही उठाऊंगा।मेरे साथ साथ ज़ोहा के लिए भी उल्टा सीधा बोल गया। मेने उसकी नेगेटिव चैट के स्क्रीन शॉट ज़ोहा