घुमक्कड़ी बंजारा मन की - 1

  • 11.1k
  • 1
  • 3.9k

दूर कहीं पहाड़ो में, हरी भरी वादियों में हो एक सुन्दर सा आशियाँ अच्छी है न सोच बहुत से लोग सपने. देखते हैं सोचते हैं पर इन्हे पूरा कर पाने का होंसला आखिर चंद लोगों में ही होता है. आज से कई साल पहले यह सपना शिमला की वादियों में एक पेड़ के नीचे बैठे सुमंत बतरा ने भी देखा सोचा और फिर टी आरोहा धनाचुली (उत्तराखंड) की रोमांटिक वादियों में बना कर पूरा किया। और यह सपना अब जागती आँखों से मैं देख कर महसूस कर के आई हूँ।