सपना

(20)
  • 11.5k
  • 6
  • 3k

कहानी है अभी से दो हजार साल पहले की,बिहार में एक राजा हुआ करते थे,उनका नाम था चंदन सिंह । वे पराक्रमी राजा थे । वे अपनी प्रजा को अपने संतान के समान मानते थे,और उनका हर दुख-सुख में मदद करते थे । वे न्यायप्रिय और बहुत ही शक्तिशाली राजा थे । उनके सामने हाथी भी कुछ नही था ।उनके तीन पुत्र थे ।उनके राज्य में एक पुराना परंपरा था,की अगर कोई राजा किसी कारणवश मारा जाता है,अगला राजा उसका बेटा बनेगा । राजा चंदन सिंह बूढ़े हो गए थे । उनका सपना था की उनके बाद उनका बड़ा बेटा