अदृश्य हमसफ़र - 14

(19)
  • 6.7k
  • 2
  • 2.6k

ममता ने जैसे ही बाबा के कमरे में कदम रखा सभी चुप हो गए। बड़ी माँ, आरामकुर्सी पर बैठी थी और माँ, बाबा, काका और काकी सामने खड़े हुए थे। ममता से चुप नही रहा गया और कह उठी- क्या बात है? मेरे आते ही आप सभी चुप क्यों हो गए? ऐसी क्या बात है जो मुझसे छिपाना चाहते हैं। बाबा चेहरे पर जबरदस्ती की मुस्कुराहट लाते हुए बोले- अरे कुछ नही मुन्नी जरा हिसाब किताब की बातें हो रही थी, आ बैठ मेरा बच्चा। उठ गई तुम।