दोस्ती

(18)
  • 5.4k
  • 1
  • 1.4k

कुमुद तीन भाइयों की एकलौती बहन और मैथिली एकलौती संतान अपने माँ बाप की l दोनों ही के कुछ निश्चित दायरे थे जिसे दोनों के माता पिता ने तय कर रखे थे l कुमुद के पिता का स्थानान्तरण उस शहर में नया था लिहाज़ा दोनों नये पडोसी बन गए l पारिवारिक सम्बन्ध के साथ कुमुद और मैथिली अच्छी सहेलियां बन गयी l दोनों ही का बचपना साथ गुज़रा और कुछ वर्षों बाद मैथिली के पिता दूसरे शहर में स्थानान्तरण हो गया और दोनों सहेलियां अलग हो गयीं l दोनों एक दूसरे से खतों के माध्यम से जुड़ गयी और कुछ