ड्रेकुला और मौत

(37)
  • 10.6k
  • 6
  • 2.2k

 ब्रिटिश साम्राज्य अठारहवीं सदी से लेकर 20वीं सदी के मध्य तक विश्व का सबसे बड़ा और शक्तिशाली साम्राज्य हुआ करता था, जो कि महाद्वीपों में फैला हुआ था और कहा जाता था कि ब्रिटिश साम्राज्य में सूर्य कभी अस्त नहीं होता। बात सन 1870 की है। नॉर्थम्पटन शहर लंदन से उतरी छोर पर पड़ता था। नॉर्थम्पटन शहर के एक बंगले के चारदीवारी के पास एक के बाद एक तीन लोग मृत पड़े पाए गए थे। तीनों की गर्दन पर किसी ख़ौफ़नाक दैत्य ने झपट्टा मार था। तीनों की गर्दन पर नाखूनों के गहरे घाव थे। डेविड एंडरसन एक बेहद