अदृश्य हमसफ़र - 8

(10.8k)
  • 8.8k
  • 4.1k

बाबा की चीख सुनकर सभी घरवाले बाहर गली में निकल आये। अनुराग को गिरा देख कर सभी का मन शंकित हो उठा। क्या हुआ? कैसे हुआ? बाबा के मुंह से एक शब्द नही निकला। काका ने थोड़ी फुर्ती दिखाई और बड़े भैया और सूरज भैया से अनुराग को उठाकर अंदर लाने को कहा।