असली आज़ादी वाली आज़ादी - (भाग-5)

  • 5.8k
  • 1.9k

भाग-4 से आगे- सभी गांव वाले चौहान साहब के घर पहुंचे और सभी ने चौहान साहब को बाहर बुलाया। एक नौकर बाहर आके बोला- मालिक तो दिल्ली गए है और छोटे मालिक भी साथ गए है कल रात ही, अब दो दिन बाद ही मिलेंगे। सभी को हैरानी हुई कि अगर श्रीकांत चौहान साहब के साथ दिल्ली गया है तो मनोरमा के साथ ये दुष्कर्म किसने किया। सभी सोंचने लगे कि कहीं नन्नू ने ही तो चौहान साहब के ख़िलाफ़ कोई षड्यंत्र तो नहीं रच दिया। क्यूंकि चौहान साहब ने ही दो दिन पहले नन्नू की खिलाफत की थी। कहीं