" पलायन "गंगा दियारा के गाँव रामपुर में आग लग गयी थी। कुछ ही देर में गाँव के कई घरों से तेज लपटें उठने लगी। आकाश में लाल लपटें और धुएं के गुबार ने भयावह दृश्य पैदा कर दिये थे ।आग तो मानो दौड़-दौड़ कर एक घर से दूसरे घर को लील रही थी। फूस-खपरैल का घर वैशाख की तेज धूप में ज्वलनशील पदार्थ बन गया था। आग की ’’धू-धू’’ और लोगों के चीख-चित्कार से वातावरण में अजीब डर व्याप्त था। गाँव के एक सामाजिक सेवक सुमन ने अपने मोबाईल फोन