जंग-ए-जिंदगी - 10

  • 4.2k
  • 1.5k

जंग ए जिंदगी 10 डाकू रानी वीर के साथ चल रही वह बोली वीर हम चाहते हैं आप की तरह हमे जांबाज सिपाही बनाएं तभी वीर बोला ठीक है आपकी जैसी इच्छा अगर आप चाहती हैं कि हम  आपकी मदद करे तो  अवश्य करेगे तब डाकू रानी बोली ठीक है तो तुम कल पलट साम्राज्य की ओर हमें ले चलो वीर बोला ठीक है हम आपको कल पलट साम्राज्य की सेर करवाएंगे और आपको दिखाएंगे कि स्त्रियों का कितना बुरा हाल है डाकू रानी बोली ठीक है फिर डाकू रानी ने कहा वीर अब तो तुम  जा सकते हो डाकू