मिस्टर फट्टू. - भाग - १

(19)
  • 9k
  • 4
  • 3.2k

लेखक- परेश मकवाना मि.फट्टू में उसे अक्सर इस नाम से ही बुलाती थीं वो था ही इतना फट्टू हर बात पर उसकी फटती, छोटी छोटी बात पर वो घबरा जाता। नाम था वीर लेकिन वीरता सिर्फ नाम मे थी व्यवहार में नही। वो एकदम सिम्पल बॉय क्या पहना है वो भी उसे नही मालूम था बड़े घर का बेटा होने के बावजूद भी कॉलेज जाता तो पुरानी सी एक्टिवा ओर कपड़ो में जो हाथ लगा वो पहनकर निकल जाता था में उसकी बेस्ट फ्रेंड थी उसकी मम्मी मुजे बहुत