अब नहीं सहुंगी...भाग 10

(24)
  • 5.8k
  • 5
  • 3k

नूर ने अपने सीने से लगाया शैली को ओर कहा मुझे माफ़ कर दे में बस तुझसे सच सुना चाहती थी इसलिए तुझे बुरा भला बोला तूने इतना सब अकेले कैसे सहा है तू तो कभी छोटी सी बात भी मुझे बोले बिना नहीं रहती थी आज इतना सब तेरे साथ हो गया ओर तू सहती रही शैली अब से तू अकेली नहीं है में तेरे साथ हूं...! अब आगे। भाग 10शैली ने कहा! नूर तू वहां जॉब नहीं करेगी! नूर ने कहा!" शैली अब तू