ऑरकुट

  • 6.1k
  • 2.8k

वर्ष 2004 से पहले सोशल मीडिया का नामोनिशान तक नहीं था। किसी ने सोंचा भी नही होगा कि कुछ ही सालों में हमारे कंप्यूटर से हम पूरी दुनिया कही भी बैठ कर किसी आए भी दोस्ती कर सकते है। हम अपने पुराने खोये हुए दोस्तों को ढूंढ़ भी सकते है औऱ फिर से वही खूबसूरत दिन पा सकते है जो 2004 से पहले संभव नही था पर अब वो संभव है। Orkut का नाम एक बार फिर से सुनके बहुत सारे लोगो को वही दिन फिर से याद जरूर आ गए होंगे। कुछ शब्द बहुत प्रचलित हुए थे उन दिनों