मैं अपने भाई को क्यूँ मरना चाहता था..

(12)
  • 7.1k
  • 1
  • 1.8k

मैं पिछली सदी में उस साल में पैदा हुआ जब परिवार नियोजन बहुत प्रचिलित नही था और हम दो हमारे दो पर किसी को बहुत विश्वास भी नही था। लोगो के घरों में समय व्यतीत करने के लिए साधन भी नही हुआ करते थे। इसी कशमकश में हम दो भाइयो का जन्म हो चुका था और मैं उनमे छोटा था। यहाँ तक सब अच्छा है क्यूंकि हुम दो हमारे दो वाला संकल्प सुरक्षित था। क्योंकि हमारी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं थी इसलिए मेरी माताजी ने मेरे बड़े भाई को जोकि मुझसे सिर्फ तीन साल बड़ा था को मेरी नानी के