जाल हसीना की

(70)
  • 9k
  • 7
  • 4.2k

जाल हसीना की - horror story मैं शुरू से शर्मीला था, लड़कियों से बात करने में हिचकिचाहट सी होती थी, या यूँ कह लीजिये की लड़कियों से बात ही नहीं कर पाता था. शायद इसकी एक वजह यह भी थी की मैं हमेशा बॉयज स्कूल में पढ़ा था, जहाँ लड़कियों से दोस्ती तो दूर उनकी शक्ल देखने को नहीं मिलती थी, मैं हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देता था और फुर्सत के समय अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता था. धीरे धीरे मेरे सारे दोस्त अपने अपने जगह सेट होते चले गए मतलब अपने अपने जॉब में लग गए, मैं भी