सोने की मछली

  • 12.9k
  • 1
  • 1.8k

एक नदी किनारे छोटी सी झोपड़ी में चुनमुन नाम की छह साल की लड़की रहती थी दिन भर वो माँ के आसपास उछलती कूदती और माँ के काम में हाथ बंटाती उसके बाबा पास के जंगल में सुबह सवेरे लकड़ी लेने चले जाते शाम को लकड़ियां बेचकर जो पैसे मिलते उससे घर का खर्च चलाते उनका बहुत मन था की अपनी चुनमुन को पढ़ा लिखा कर एक अच्छा डॉक्टर बनाएं जंगल के साथ लगते उस गाँव में बहुत सारे लोग बिना इलाज के ही मर जाते थे पर दिन रात मेहनत करने पर भी चुनमुन के बाबा पैसे नही जोड़ पा रहे थे