मैं ही क्यों

(18)
  • 5.2k
  • 3
  • 1.3k

उस दिन मनस्वी कॉलेज से आई तो उसे घर का माहौल हर रोज़ से कुछ अलग लगा। मम्मा-पापा कुछ व्यस्त लग रहे थे। उसने उन्हें डिस्टर्ब करना ठीक नहीं समझा और अपने कमरे में चली आई। कमरे में एक लिफाफा उसका इंतजार कर रहा था जिसमें एक लड़के की फोटो थी। मनस्वी को उस लड़के की सूरत कुछ जानी पहचानी सी लगी। थोड़ा सोचते ही याद आ गया कि इससे तो वह सिमरन की शादी में मिल चुकी है। 'कहीं मम्मा पापा मेरी शादी करने की तो नहीं सोच रहे?' अपनी शादी की बात सोचते ही उसके पेट में अजीब सी गुदगुदी हुई।