पत्ता टूटा डाल से

  • 20.3k
  • 2
  • 4.8k

गामे की माँ, कुछ सुना तूने, पाई बीमार है बड़ा..... ईश्वरी देवी ने अपने सिर की सफ़ेद चुन्नी संभालते हुए, घुटनों पर हाथ रख, मंजी पर बैठते हुए ऐलान किया तो मंजी पर बैठी गामे की माँ चौंक गई! क्या कह रहे हो भेन जी....पाई बीमार है? की होया पाई नूं? गामे की माँ ने जरा परे सरकते हुए ईश्वरी देवी के बैठने के लिए जगह बनाते हुए कहा!