अकेली

(50)
  • 17.9k
  • 5
  • 2.8k

नीलम कमरे में सिर झुकाए बैठी थी, और सब उपस्थित जन झुंझलाहट और गुस्से से उसकी तरफ देख रहे थे। सब की एक ही शिकायत थी बीस दिन से पति अमर अस्पताल में भर्ती था और वह एक बार भी देखने नहीं आई। उस दिन अमर को अस्पताल से छुट्टी मिल रही थी और प्रश्न यह था वह कहां जाएगा ।अपनी पत्नी नीलम के पास जिसको वह तलाक दे चुका था या अपनी प्रेमिका अंजू के पास जिसके साथ वह बारह साल से रह रहा था। ससुर उसकी तरफ देखते हुए बोले,” अच्छा खासा मौका है बहू ,अमर तुम्हारे पास