फादर्स डे

(11)
  • 3k
  • 3
  • 1.3k

मुझे रात को जल्दी सोने की आदत है। अपने बेटा बहू की तरह मैं देर रात तक जागना पसंद नहीं करता। शाम का खाना जल्दी खाना और खाने के बाद थोड़ी देर टहलने जाना और फिर एक गहरी निद्रा का आनंद उठाने के लिए बिस्तर पर लेट जाना यह मेरी हर रोज की दिनचर्या है। जिसमें मैं थोड़ा सा भी परिवर्तन नहीं करता। उस दिन भी मैं अपनी इसी दिनचर्या के अनुसार अपने बिस्तर पर आकर लेट गया। किन्तु जाने क्या हुआ आज मुझे नींद ही नहीं आ रही थी। बिस्तर पर करवटें बदलते बदलते जब मैं उकता गया तो सोचा क्यों ना कुछ देर पोता पोती के साथ खेल कर मन बहला लूं।