हिम स्पर्श - 76

  • 4.6k
  • 1.4k

76 “यह ऊंचाई अधिक होती है किसी भी मैदानी मनुष्यों के लिए। कैसा अनुभव हो रहा है यहाँ आकर?” “क्या इस अनुभव को शब्दों के द्वारा व्यक्त किया जा सकता है?” “मैं नहीं जानती।“ “तो तुम जानती क्या हो?” “मैं जो जानती हूँ वह दिखाने जा रही हूँ तुम्हें।“ “क्या इससे भी अधिक सुंदर कोई नया अनुभव होना है? कहो क्या है वह?” “जोगी, ऋषि और सिध्ध पुरुष ऐसे ही स्थान पर रहते हैं यह तो सुना ही होगा, जीत।” “तो क्या हम किसी तपस्वी से मिलने जा रहे हैं?” “नहीं, तपस्वी नहीं। तपस्विनी को मिलने जा रहे हैं।“ वफ़ाई