निवि

(4.7k)
  • 9.6k
  • 2
  • 1.7k

आठ साल हुए, काफी अरसे बाद मैं उनसे मिलने वाला था, वो अपना शान्त सा पहाड़ी शहर छोड़ के दिल्ली में एक कॉलेज की प्रोफेसर थी, कभी सोचता हूँ उस सुकून तलाशने वाली लड़की ने क्यूँ इस शोर से भरे हुए शहर को चुन लिया, फिर सोचा जाने दो, हम दोनों को एक कॉलेज के दोस्त की शादी में साथ जाना था क्यूँकि मैं पहले कभी दिल्ली नहीँ गया तो मैंने उनके साथ उस शादी में जाने के अपने दोस्त के हुक्म को सर झुका के मान लिया, और मना भी क्या कह के करता,  बस हमारी कॉलेज की सीनियर