अनचाहा रिश्ता (पहला दिन)

(23)
  • 21k
  • 9
  • 9.8k

(अब तक आपने देखा कि किसी खास मकसद से समीर ने मीरा को स्वप्निल के अंडर काम करने के लिए चुना है. जहां पहले ही दिन स्वप्निल मीरा को डाॅमिनेट करने की कोशिश करता है वही मीरा भी उसे बता देती है कि वह इतनी आसानी से किसी की बातों में आने वालों में से नहीं है अब आगे.....)मीरा अपने आप से बातें करते हुए जाती है "अब क्या कर दिया मैंने, जो भी कहा वही तो किया था, पता नहीं इन को क्या चाहिए हर चीज से प्रॉब्लम है खडूस कहीं के, सही कहते हैं डॅड सूरत अच्छी होने से