‘ऐवेंजर्स एंडगेम’ फिल्म रिव्यूः धमाकेदार पेशकश…

(89)
  • 9.6k
  • 7
  • 2.4k

11 साल, 21 फिल्में और कई सारे सुपर हीरोज… मार्वेल युनिवर्सने एक के बाद एक ब्लोकबस्टर फिल्में देकर पूरी दुनिया के सिनेप्रेमीओं को खुश कर दिया था. और इस पूरी मार्वेल विरासत को समेट कर अब आई है इस युनिवर्स की २२वीं और आखरी फिल्म ‘ऐवेंजर्स एंडगेम’. मानना पडेगा की पीछली ऐवेंजर्स फिल्मों की तरह ही ये ऐवेंजर्स एडवेन्चर भी लाजवाब है. कहानी वहीं से शुरु होती है जहां से ‘ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ खतम हुई थी. सारे इन्फिनिटी स्टोन हासिल करने के बाद थेनोस ने एक चुटकी बजाकर आधी दुनिया को खत्म कर दिया था, जिसमें आम लोगों के साथसाथ