‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म रिव्यूः इतिहास का वो अनसूलझा पन्ना

(47)
  • 9.6k
  • 5
  • 2k

1966 सोवियत यूनियन की राजधानी ताशकंद में भारत के तत्कालिन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई थी. दुनिया को ये कहा गया था की शास्त्रीजी की मौत दिल का दौरा पडने की वजह से हुई थी, लेकिन कुछ लोगों का मानना था की शास्त्रीजी की हत्या हुई थी, उन्हें जहर देकर मार दिया गया था. सच्चाई क्या है? इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए बनी है फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’. कैसी है ये फिल्म? क्या ये फिल्म वर्तमान लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई एक प्रोपेगेन्डा फिल्म है? क्या ये फिल्म इतिहास के उस अनसुलझे पन्ने को सुलझाने में कामियाब होती है? चलिए जानते है फिल्म के रिव्यू के जरीए. रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें…