जब वह मिला - 2

(12)
  • 4.3k
  • 1
  • 1.7k

दबाव तब और बढ़ गया जब मेरे छोटे भाई जिसकी शादी मुझ से डेढ़ साल बाद हुई थी वह जल्दी-जल्दी दो बच्चों का पिता बन गया। बीवी अब हफ्ते में कम से कम दो बार तो यह डायलॉग बोल देती कि ‘बेटा पांच साल का हो गया है। अम्मा-बाबूजी की भी उमर अब सत्तर पार हो रही है। अगला बच्चा क्या बुढ़ापे में करोगे। अम्मा-बाबूजी के रहते हो जाएगा तो वो कितना खुश होंगे । अब दोनों लोग जीवन के ऐसे पड़ाव पर हैं कि कब तक साथ रहेंगे कुछ नहीं कहा जा सकता।