झुकी हुई फूलों भरी डाल - 5

  • 9.8k
  • 2.7k

इसमें अहमदाबाद की क्वीन ट्रेन डिब्बे के माध्यम से किसी भी प्रदेश ,किसी भी भाषा की महिलाओं के जीवन की एक सी हालत होने का चित्रण है ,कुछ व्यंग है। नायिका जब बीस वर्ष बाद फिर इसमें सफर करती है तो महसूस करती है , कुछ तो महिलाओं की स्थिति बदली है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें सहदेई के महत्च को बताया गया है।