झुकी हुई फूलों भरी डाल - 3

  • 8k
  • 4.9k

अक्सर हर उम्र की महिलायें अपने बच्चों को पुकारतीं हैं तो उनके मुंह से और बच्चों के नाम निकल पड़ते हैं ,जो सामने है उसका नहीं। ब्रजभाषा के शीर्षक की कहानी में आज के ज़माने की दादी जिम में अपनी दादी को याद करके सोचती है ज़माना कितना बदल गया है। इसमें मॉडर्न जिम का माहौल है , जहाँ कॉल गर्ल्स अपने ग्राहक खोजने आतीं हैं या इशारे से ड्रग्स का व्यापार चलता है। अंत में महिलाओं के अनेक नाम पुकारने का करण बहुत ख़ूबसूरती से खोजा गया है.