निश्छल प्रेम

(31)
  • 5.3k
  • 11
  • 898

निश्छल प्रेम “बेटा तू खुश तो है ना अपनी नौकरी से?” माँ मेरठ के एक छोटे से गाँव से पुणे में बात कर रही थी, कुछ ही दिन पूर्व बेटी ने आइ आर एस की परीक्षा प्रथम स्थान पाकर सफल की थी, तभी उसको दक्षिण रेलवे में नियुक्ति मिली, दक्षिण रेलवे का पुणे जंक्शन ही सबसे निकट था अतः पुणे का स्टेशन मिल गया। सरकारी बंगला रहने के लिए, बड़ा सा कार्यालय, कार्यालय के विभिन्न कार्यों हेतु अलग अलग कर्मचारी और सभी सुख सुविधाएं, फिर भी........ “माँ मुझे यहाँ पर सब कुछ मिला लेकिन पता नहीं क्यों मेरा मन उदास