भूतनी मेरी दुल्हन

(132)
  • 65k
  • 10
  • 8.5k

ये कहानी करीब 35-40 साल पुरानी है और बिलकुल सच्ची है। मुझे मेरे पिताजी ने ये कहानी बताई थी। हमारे यहाँ के लगभग सभी लोगो को इस कहानी के बारे में पता है। मेरे गाँव का नाम अरवल है जो उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले में पड़ता है।  जहां हमारा गांव है वो एक पहाड़ी इलाका है। अब तो फिर भी इस इलाके का बहुत सा भाग आधुनीकरण हो चुका है, लेकिन 35-40 साल पहले ये इलाका बहुत सुनसान हुआ करता था। उस वक़्त ज्यादा आबादी भी नहीं थी। तो कहानी ऐसी है की करीब 40 साल पहले हमारे ही