त्यौहारों की ख़ुशी सबसे ज़्यादा बच्चो में होती हैं,या यूँ कह्ने बच्चो की वजह से ही त्यौहार अच्छे लगते हैं,दोनों शब्द अलग हैं और थोड़े बहुत मायने भी लेकिन सच तो यह हैं कि बच्चे ही त्यौहारों के रौनक होते हैं,जग्गू जो एक,तीन साल का लड़का हैं जिसका पूरा नाम जगदीश हैं | उसके बाबा ई-रिक्शा चलाता हैं और साथ में सब्जी मंडी में अपना रेड़ी लगाता हैं,नाम हैं मोहन,मोहन के लिए जग्गू पूरी ज़िन्दगी है वो उसे अपने से बेहतर ज़िन्दगी देना चाहता हैं,उसी के लिए तो मोहन अपना दो-दो बिज़नेस चला रहा था,मोहन ने उसके पढ़ने के लिए