क्या परमेश्वर मर गया है ?

(13)
  • 9.4k
  • 2
  • 1.6k

"क्या परमेश्वर मर गया है ?" यह सवाल सिर्फ एक धर्म के लिए नही ह सभी धर्म के लिए है दुनिया मे सब लोग कोई न कोई धर्म मे आस्था रख के अपना जीवन जीते है.. बहोत कम ऐसे लोग मिलेंगे जो नास्तिक हो क्यों कि इंसान की ज़रूरते ही उस को ईश्वर को मानने पे मजबूर कर देती है बचपन मे खिलौना लेना है माता पिता नही ले देते ह बच्चे ईश्वर से प्रार्थना करते है जवानी में नोकरी धंधे को ले कर हम दुआ करते है अब अच्छा हो जाये आराम से ज़िन्दगी कटे उतना पैसा बन जाये