पढ़े कलिमा

(14)
  • 10.3k
  • 4
  • 3.5k

ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह...... आप मुस्लमान हैं यक़ीन करें मैं जो कुछ कहूंगा, सच्च कहूंगा। पाकिस्तान का इस मुआमले से कोई तअल्लुक़ नहीं। क़ाइद-ए-आज़म जिन्नाह के लिए मैं जान देने के लिए तैय्यार हूँ। लेकिन मैं सच्च कहता हूँ इस मुआमले से पाकिस्तान का कोई तअल्लुक़ नहीं। आप इतनी जल्दी न कीजीए...... मानता हूँ। इन दिनों हुल्लड़ के ज़माने में आप को फ़ुर्सत नहीं, लेकिन आप ख़ुदा के लिए मेरी पूरी बात तो सुन लीजीए...... मैंने तुकाराम को ज़रूर मारा है, और जैसा कि आप कहते हैं तेज़ छुरी से उस का पेट चाक किया है, मगर इस लिए नहीं कि वो हिंदू था। अब आप पूछेंगे कि तुम ने इस लिए नहीं मारा तो फिर किस लिए मारा...... लीजीए मैं सारी दास्तान ही आप को सुना देता हूँ।