शांति निकुंज

(31)
  • 7k
  • 5
  • 886

बारह वर्ष की थी शांति जब उसका विवाह चंदन से हुआ.... शांति की पैदाइश उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव के ब्राह्मण कुल में हुई गांव की पाठशाला में शांति जबरन बाबू जी द्वारा भेजी जाती उस जमाने में ब्राह्मणों में कन्या का विवाह, रजस्वला होने के पूर्व किए जाने का प्रचलन था एवं तीसरे या पांचवें वर्ष में द्विरागमन अर्थात गाना बुलाए जाने का भी...! शांति के पिता कैलाश चंद्र सगरा ग्राम में जजमानी करते थे संयोगवश पास के ग्राम के रामेश्वर दत्त त्रिपाठी जी की पुत्री शैलजा जो की शांति की कक्षा में पढ़ती थी उसका विवाह उनके