हाईजेनिक आदतें आजकल कई तरह की बीमारियों ने लोगों को घेरा हुआ है जो गंभीर समस्या की तरह है । पुराने जमाने में लोग बहुत सी हाईजेनिक आदतें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाते थे जिससे उन्हे बीमारियां कम लगती थी, लोग स्वस्थ रहते थे। आज कल के लोगों की तरह बहुत सी बीमारी उन्हे नहीं घेरे रहती थी। हमारे गांव में मेरे दादा जी व सारे गांव वाले सो कर उठने के बाद सबसे पहले चूल्हे को साफ करत,े अगर चूल्हा मिटटी का है तो सबसे पहले उसे गोबर व मिटटी से लीपा जाता था फिर उसमें खाना पकाया