आत्मा का राज़

(46)
  • 16.4k
  • 11
  • 3.7k

 बहुत समय पहले एक राजा था  उसे एक ऋषि का वरदान था की वह मृत व्यक्ति की आत्मा को शरीर से निकलते हुए देख सकता है परंतु ऋषि ने चेतावनी भी दी थी की यदि ये राज़ वो किसी पे खोलेगा तो उसकी उसी समय मृत्यु हो जायेगी इस डर से राजा ने ये बात अपने तक ही रखी और अपनी रानी को भी नही बतायी परंतु एक दिन नगर में रानी से साथ टहलते समय एक घर में भीड़ लगी देखि तो जिज्ञासा के कारण दोनों वहाँ जा पहुँचे राजा ने देखा की ये एक मोची का घर है और मोची की मृत्यु