मां बाप की सेवा - अपने कर्मों का फल

(29)
  • 32.4k
  • 5
  • 5.4k

देहरादून नामक एक शहर की बस्ती में एक चंदा नामक व्यक्ति रहते थे फुल्के दो लड़के थे एक का नाम उज्ज्वल था और दूसरे का नाम छविराम था कुछ दिनों बाद चंदा के दोनों लड़के पढ़ने लिखने जाते थे कुछ समय बाद उन दोनों उज्जवला और छविराम की नौकरी लग गई लेकिन उज्जवल आदत का एक अच्छा लड़का था और मां बाप की सेवा करता था और छविराम थोड़ा शरारती लड़का था और मां बाप की सेवा पर कोई ध्यान नहीं देता चंदा जो उज्जवल संग्राम के पिता थे कुछ दिनों बाद धीरे धीरे उनके मां-बाप बूढ़े हो गए और