रोचक विज्ञान बालकथाएँ

  • 11k
  • 2
  • 3k

हम उन्हें उपदेश दे कर सिखाना चाहते हैं. वे उपदेश से नहीं कार्यव्यवहार देख कर सीखते हैं. इस बात को हम भूल जाते हैं. आप सिगरेट पीते हो और बच्चों को इस से बचने की सलाह दो तो वह कोरा उपदेश रहेगा. खुद झूठ बोलो और बच्चों से सच बोलने की अपेक्षा करों, यह उन के साथ नाइंसाफी है. ऐसी बहुत सी बातें बच्चों के साथ रह कर जान पाया हूं. उन्हें भी कहानी में गूंथ कर बच्चों को दी. कई कहानी बच्चों को बहुत अच्छी लगी. मगर, बड़ेबड़े संपादक उसे पचा नहीं पाए. वह अच्छी पत्रिका में छप नहीं पाई. उस में कोई उपदेश नहीं था, केवल कहानी थी. बच्चों को अच्छी लगती थी इसलिए सुनाई.