क्या शारिरिक शोषण ही महिला उत्पीड़न है? मानसिक शोषण नही ।

  • 11.7k
  • 3
  • 1.4k

महिला यौन उत्पीड़न ना केवल भारत देश में अपनी जड़ों को जमा चुका है अपितु विदेशों में भी अपनी पकड़ बनाये हुए है, इसी के तहत एक नई सोच जो #मीटू के नाम से विख्यात हुई है वो बाढ़ की तरह अपनी सीमाओं को लगातार लाँघ रही है, #मीटू के तहत हर वो महिला या पुरूष जो अपने जीवन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए है अपनी समस्याओं को जाहिर कर रहे है, #मी टू कहने को तो मात्र दो लब्ज़ है पर इन्ही दो लब्जो के जरिये लाखों लोगों ने अपने साथ हुई यौन शोषण की बातें ज़ाहिर की