स्वाभिमान - लघुकथा - 54

  • 2.1k
  • 715

नौकर के रूप में काम पाने आए युवक से नियोक्ता ने प्रश्न किया, ‘तुम्हारा नाम ?’ ‘दीनदयाल।’ ‘दीनदयाल यानी दीनू ?’ ‘दीनू नहीं, सर, दीनदयाल।’ ‘सर नहीं, मालिक बोलो। नौकरों की ज़ुबान पर एक यही शब्द ठीक जँचता है।’