स्वाभिमान - लघुकथा - 14

(3.6k)
  • 6.6k
  • 2
  • 1.7k

अरे रमा आज काम पर आने में देर कर दी। रमा के घर में कदम रखते ही अम्मा जी ने पूँछा। हाँ आज मेरी बिटिया सलोनी का जन्मदिन है। बस उसके लिए ही कुछ बना रही थी। इसलिए देर हो गई। कितनी बड़ी है तुम्हारी बिटिया ?